शेयर बाजार में हर समय कंपनियों के शेयर बढ़ते और घटते रहते हैं। हाल ही में जिन भी निवेशकों ने Diamond Power Infrastructure के स्टॉक में यदि निवेश किया है तो उनको शानदार रिटर्न मिल गया होगा। इस कंपनी के शेयर रोजाना बढ़ते ही जा रहें हैं। आपको बता दें स्टॉक में अपर सर्किट लगा हुआ है। इसकी कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस शानदार वृद्धि को देखते हुए कई निवेशक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के स्टॉक को मल्टीबैगर स्टॉक बता रहें हैं। इसी वृद्धि को देखकर और इन्वेस्टर भी इसके स्टॉक को खरीद या खरीदने की सोच रहें हैं। तो चलिए जानते हैं इस खास जानकारी के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़ें- पैसे हुए डबल 108 का शेयर, 1 दिन में हुआ 230 रुपये का
Diamond Power Infrastructure
आज 27 अगस्त 2024 को यानी की मंगलवार के दिन डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगे हैं। जिस कारण इसके शेयर की कीमत 1,545.65 रूपए पर पहुंच गई है इसमें लगभग +30.30 (2.00%) की बढ़ोतरी हुई है। 52 सप्ताह में इसके शेयर का सबसे अधिकतम मूल्य 1,645.00 रूपए तथा सबसे न्यूनतम मूल्य 22.20 रूपए रहा है।
एक साल के भीतर कंपनी के स्टॉक ने 6400 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया है। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो भारत में बिजली ट्रांसमिशन उपकरण उत्पादन करती है। कंपनी कंडक्टर, केबल एवं ट्रांसमिशन का निर्माण और वितरण करती है।
मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त हुआ है
बीते कुछ दिनों से डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के स्टॉक में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। स्टॉक की कीमत में वृद्धि से जिन भी निवेशकों ने शेयर में निवेश किया था उनको मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त हुआ है। यह इन सभी निवेशकों के लिए एक बढ़ी खुशखबरी से कम नहीं है। आपको बता दें एक वर्ष पहले डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक की कीमत 20 रुपए के आस पास थी। वर्ष 2023 में शेयर की कीमत 23.21 रूपए पर पहुंची हुई थी। लेकिन वर्तमान समय की बात करें तो मंगलवार के दिन इसके शेयर की कीमत 1,545.65 रूपए हो गई है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, 3 साल में दिया 300% का छप्परफाड़ रिटर्न
अभी के समय में कंपनी का मार्केट कैप 7,911.42 करोड़ रूपए दर्ज किया गया है। स्टॉक में हुई शानदार बढ़ोतरी को देखकर अन्य निवेशक भी इसकी ओर आकर्षित हो रहें हैं और शेयर को बाय कर रहें हैं। इन्वेस्टर कंपनी के शेयर को इतना खरीद रहें हैं कि इसका पीई रेशो हाई पर पहुंच गया है। निवेशक तगड़ा रिटर्न प्राप्त करके मालामाल हो चुकें हैं।