IREDA बोर्ड ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की दी मंजूरी, आ सकती है तुफानी तेजी, शेयर पर रखें नजर!

By themoneymantra@admin
Published on
IREDA बोर्ड ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की दी मंजूरी, आ सकती है तुफानी तेजी, शेयर पर रखें नजर!
IREDA बोर्ड ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की दी मंजूरी, आ सकती है तुफानी तेजी, शेयर पर रखें नजर!

IREDA Share: इरेडा सरकारी कंपनी के (Indian Renewable Energy Development Agency) शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। आपको बता दें IREDA कंपनी द्वारा 4500 करोड़ रूपए इकट्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपको बता दें इसके लिए 29 अगस्त को मीटिंग की गई थी जिसमें बोर्ड द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। कंपनी द्वारा इतनी बड़ी राशि को एफपीओ, क्यूआईपी एवं राइट्स इश्यू के तहत भी जुटाया जा सकता है। यदि आप एक निवेशक हैं तो आप इस कंपनी के शेयर में निवेश करने की सोच सकते हैं क्योंकि इस अनुमति के बाद कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी की उम्मीद लगाया जा रही है।

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने के बाद इस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी, मिलेगा बड़ा रिटर्न

बोर्ड बैठक में क्या हुआ बड़ा फैसला?

बोर्ड बैठक में कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उसे 4500 करोड़ रूपए की आवश्यक है इसलिए उसे यह राशि जुटाने का प्रयत्न करना है। इस राशि को जुटाकर कंपनी अपने कारोबार में विस्तार करेगी इसके साथ नए प्रोजेक्ट्स को शुरू एवं पूर्ण करने के लिए किया जाएगा। अभी कंपनी द्वारा यह कार्य करने के लिए सरकार से भी परमिशन लेगी। सरकार से परमिशन मिलने के बाद कंपनी राशि जुटाने के लिए अन्य तरीकों का उपयोग करेगी।

शेयरों में देखी जा रही है तेजी

कंपनी द्वारा पैसे जुटाने की खबर के बाद इसके स्टॉक में थोड़ी तेजी आई है। आज के दिन कंपनी के स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई जिससे इसके शेयर का भाव 240 रूपए पर पहुंच गया। इरेडा ने 52 सप्ताह में 320.67 प्रतिशत का बेहतर रिटर्न अपने इन्वेस्टरों को प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में आई 4328% की तूफानी तेजी, शेयर खरीदने को निवेशक लगा रहे दौड़

कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन

इरेडा ने पांच साल के दौरान बेहतर प्रदर्शन के साथ अपने निवेशकों को मालामाल बनाया है। अभी के समय में इरेडा के एक शेयर का प्राइस 240 रूपए है और इसका मार्केट कैप 67,839 करोड़ रूपए हो गया है। पांच साल में 33.9 प्रतिशत कंपनी का कंपाउंड बेनिफिट रहा है। एक वर्ष में इसके शेयर का सबसे अधिक प्राइस 310 रूपए तथा सबसे काम प्राइस 50 रूपए रहा है। कंपनी ने जून तिमाही रिपोर्ट जारी की थी जिसमें उसका नेट प्रॉफिट 295 करोड़ रूपए हो गया है।

इस फंड के माध्यम से कंपनी अपने कारोबार में विस्तार करेगी और इसके साथ इसके शेयर में भी उछाल आएगी। जो कि निवेशकों के लिए लाभदायक साबित होगा।

Leave a Comment