IRCON Share: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर आजकल रोजाना उछाल करते दिख रहने हैं। शेयर ने अपने निवेशकों को काफी मुनाफा दिया है। आज शेयर सुबह से हरे निशान पर कारोबार करते हुए नजर आ रहा है। शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 235.95 रूपए रहा है। आज यह शेयर 232 रूपए के मूल्य पर काम कर रहा है। शेयर में बढ़ोतरी के साथ काफी गिरावट भी हुई है।
यह भी पढ़ें- Suzlon Energy: शेयर ने दिया निवेशकों को धोखा, 0.74% से भी नीचे गिर गई कीमत!
शेयर में 067% का उछाल
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर कल 231.75 रूपए बंद हुए थे। आज बुधवार को 232 रूपए की कीमत पर ओपन हुए हैं। आज के दिन इस शेयर का हाई लेवल 235.95 रूपए तथा लो लेवल 231.90 रूपए रहा है। यह शेयर 10:39 am पर 233 रूपए के लेवल पर 0.54% वृद्धि के साथ ट्रेड कर रहें हैं।
IRCON International Ltd
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एक सरकारी कम्पनी है। यह केंद्र सरकार द्वारा अधिनियमित, 1956 के तहत, 1976 को निगमित कम्पनी है। इसका जो मूल नाम है वह इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कम्पनी लिमिटेड रखा है। यह कम्पनी नई रेलवे लाइनें, मौजूदा लाइनों का पुनर्वास, स्टेशन भवन एवं सुविधाएं, पुल, इंजनों की वेट लीजिंग, सुरंग, सिग्नलिंग, दूरसंचार, रेलवे विद्युतीकरण, राजमार्ग, इंजीनियरिंग, खरीद-निर्माण और मेट्रो रेल में विशेष जानकारी रखती है।
यह भी पढ़ें- 1 लाख का बना ₹1 करोड़, ₹7 के शेयर में आई 13000% की तूफानी तेजी
शेयर का हाल
इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न प्रदान किया है जिससे वे मालामाल भी बने हैं। आज इसकी मौजूदा कीमत 233 रूपए है। पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर का अधिकतम मूल्य 351.60 रूपए तथा न्यूनतम मूल्य 127.25 रूपए रहा है। कंपनी का वर्तमान में बाजार पूंजीकरण 21.92KCr रूपए है। इसका P/E 22.71 तथा Div yield 1.33 प्रतिशत है।