Hyundai IPO: 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन के बावजूद, ग्रे मार्केट में 97% की आई भारी गिरावट!

By themoneymantra@admin
Published on

Hyundai IPO: हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की चर्चा पिछले एक महीने से और अधिक बढ़ गई थी। क्योंकि यह आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। इसलिए कम्पनी ने उम्मीद जताई थी की इस आईपीओ में निवेशकों द्वारा जमकर निवेश किया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। जब से IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है उस दिन से बहुत ही कम निवेशकों ने इसमें बोली लगाई। इसमें कुल मिलाकर 2.37 गुना सब्सक्राइब ही किया गया। हालांकि गुरुवार 18 अक्टूबर को बोली लगाने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है।

यह भी पढ़ें- इस IPO का शेयर 118 रूपए था और आज 2100 पार, 375 करोड़ रूपए का मिला बड़ा ऑर्डर!

GMP में 97% की गिरावट

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को निवेशक कुछ खास पसंद नहीं कर रहें हैं। इस वजह से अब ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत में रोजाना गिरावट आ रही है। पिछले 20 दिनों में शेयर की कीमत 97 प्रतिशत नीचे गिर चुकी है। लिस्टिंग होने से पहले शेयर सुस्त पड़ गए हैं। अभी शेयर और निवेशकों में जो तेजी रहनी थी वह नहीं दिखाई दे रही है। आईपीओ खुलने से पहले निवेशकों की भीड़ बहुत थी लेकिन जब यह जारी हुआ तो यह भीड़ धीरे धीरे करके खत्म होने लगी।

लेकिन अब निवेशक निराश दिखाई दे रहें हैं और आईपीओ में बोली लगाने से पीछे हो रहें हैं। जीएमपी में आई भारी गिरावट से शेयर के दाम में और अधिक घट जाएंगे।

सब्सक्राइब ना करने कारण

आईपीओ जब से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी कम हो गया है। इस वजह से अन्य निवेशक इसमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहें हैं। बीतें कुछ दिनों में ही शेयर में भारी गिरावट आ गई है। साथ ही निवेशकों को शेयर की कीमत ठीक नहीं लग रही है जिसमें वे निवेश कर सके।

इसके अतिरिक्त यह आईपीओ ओएफएस पर आधारित है। यानी की जुटाई गई राशि को कम्पनी मिलने उपस्थित शेयर होल्डर्स को दिया जाएगा। शेयर प्राइस बैंड बहुत ही हाई है जिस वजह से निवेशक इसे नहीं खरीद रहें हैं।

योग्य संस्थागत निवेशकों ने इसमें 6 गुना बोली लगाई है। रिटेल निवेशकों को यह आईपीओ बिलकुल पसंद नहीं आ रहा। पिछले दो दिनों में सिर्फ 42 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया था।

यह भी पढ़ें- Bajaj Housing Finance IPO शेयर अलॉटमेंट आज होगा, GMP के हिसाब से इतना होगा प्रॉफ़िट

एक्सपर्ट का क्या है कहना?

जीएमपी प्रदर्शन देखकर अधिकांश ब्रोकरेज कंपनियों हुंडई मोटर के आईपीओ को खरीदने की सलाह दी है। उनका कहना है की यह शेयर लम्बे समय के निवेश के लिए बेहतर विकल्प है। भविष्य में कम्पनी का शेयर शानदार प्रदर्शन कर सकता है जिससे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्राप्त होगा।

आपको बता दें ICICI डायरेक्टर, अरिहंत कैपिटल, SBI सिक्योरिटीज, केआर चोकसी रिसर्च एवं आईडीबीआई कैपिटल सहित ब्रोकरेज फर्मों ने हुंडई मोटर के आईपीओ में बोली लगाने के लिए कहा है।

इसके अतिरिक्त कुछ एक्सपर्ट जैसे कि, आनंद राठी रिसर्च, एलकेपी सिक्योरिटीज, आदित्य बिड़ला मनी एवं अरिहंत कैपिटल ने आईपीओ में निवेश करने की राय दी है।

आईपीओ में निवेश करने की राय इसलिए दी जा रही है। क्योंकि अभी के समय में कम्पनी की एसयूवी सेगमेंट में मजबूती दिखाई देती है। भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अधिक होगी। इसका प्रभाव कम्पनी की वित्तीय स्थिति पर पड़ेगा और यह मजबूत बनेगी।

Leave a Comment