रेलवे से मिला इस कंपनी को ₹200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मच गई लूट

By themoneymantra@admin
Published on

Hind Rectifiers Share: आज सोमवार के दिन शेयर बाजार में कई शेयरों ने वृद्धि करके कमाल ही कर दिया है। हिन्द रेक्टिफायर्स लिमिटेड के शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी आई है। शेयर 818.05 रूपए से बढ़कर 858.95 रूपए के लेवल पर पहुंच गए थे। इस वजह से कल निवेशकों ने इसके शेयर जमकर बाय किए हैं। हाल ही कम्पनी ने बताया है की उसे भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रूपए का बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। इसलिए शेयर में आजकल खूब वृद्धि देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट उम्मीद जता रहें हैं की आगे शेयर में इससे भी और बढ़िया वृद्धि हो सकती है क्योंकि कपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 7% रिटर्न दे सकता है ये फाइनेंशियल शेयर, एनालिस्ट Foram Chheda का सुझाव, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

₹200 करोड़ का ऑर्डर

आपको बता दें हिन्द रेक्टिफायर्स पावर सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं रेलवे परिवहन उपकरणों के डेवलपमेंट और डिजाइन मेन्युफेक्चरिंग में विशेष जानकारी रखती है। इस कम्पनी को हाल ही में 200 करोड़ का ऑर्डर प्राप्त हुआ है जो की भारतीय रेलवे द्वारा दिया गया है। वर्ष 2026 तक ऑर्डर पूरा करने का समय दिया गया है।

ऑर्डर प्राप्त होने से कम्पनी के कारोबार में विस्तार होगा और इसके शेयर की कीमत और डिमांड भी अधिक बढ़ेगी जो भविष्य में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे सकती है।

यह भी पढ़ें- ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने भरी उड़ान, दो गुना हो गया भाव

शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 140 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न प्रदान किया है। इस साल में अब तक शेयर काफी उछल चुके हैं और 156 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। छह महीनों के अंदर शेयर ने 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है।

52 वीक में शेयर का हाई लेवल 1012.60 रूपए तथा लो लेवल 333 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 1.47KCr रूपए पर पहुंच चुका है। इसका P/E ratio 84.24 तथा Div yield 0.14 प्रतिशत रहा है। कम्पनी प्रत्येक वर्ष अपनी वित्तीय स्थिति में बढ़ोतरी करके उसे मजबूत बना रही है। इसके कारोबार में बेहतर विस्तार देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment