दिग्गज FMCG कंपनी इस ब्रांड में खरीदेगी बाकी 49.60% हिस्सेदारी, 6 महीने में शेयर 75% उछला, स्टॉक में दिखेगा एक्शन

By themoneymantra@admin
Published on
दिग्गज FMCG कंपनी इस ब्रांड में खरीदेगी बाकी 49.60% हिस्सेदारी, 6 महीने में शेयर 75% उछला, स्टॉक में दिखेगा एक्शन
दिग्गज FMCG कंपनी इस ब्रांड में खरीदेगी बाकी 49.60% हिस्सेदारी, 6 महीने में शेयर 75% उछला, स्टॉक में दिखेगा एक्शन

FMCG Share: हाल ही में इमामी लिमिटेड (FMCG कंपनी) ने अपने कारोबार को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। अभी तक इस कंपनी में ५०. ४ प्रतिशत की इक्विटी है। आपको बता दें FMCG कंपनी एक मेल ग्रूमिंग ब्रांड में 49.60 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने यह जानकारी शेयर मार्केट में दी है। इसके बाद ३० अगस्त २०२४ यानी के शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयर ८१३ रूपए की कीमत पर क्लोज किए गए थे। इमामी लिमिटेड कंपनी बाजार में बेहतरीन तरीके से काम करते हुए दिखाई दे रही है, इसके कारोबार में खूब वृद्धि हो रही है।

यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 7% रिटर्न दे सकता है ये फाइनेंशियल शेयर, एनालिस्ट Foram Chheda का सुझाव, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

इमामी लिमिटेड के बारे में

Emami Limited भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में एक है। जिसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है। वर्ष १९७४ में इसकी शुरुआत आर एस अग्रवाल और आर एस गोयनका द्वारा की गई थी। यह कंपनी पर्सनल केयर एवं हेल्थकेयर उत्पादों का निर्माण और मार्केटिंग करती है। इसमें विभिन्न प्रकार के ब्रांड जैसे कि- बोरोप्लस, फेयर एंड हैंडसम, केश किंग, नवरत्न, डर्मिकूल, इमामी गोल्ड ब्यूटी तथा इमामी नेचुरल फेयर आदि शामिल हैं। कंपनी करीबन 300 से ज्यादा उत्पादों की बिक्री करने का काम करती है।

Emami बनाएगी मजबूत पकड़

The Man Company की जानकारी देते हुए एक्सचेंज फाइलिंग ने कहा है कि यह भारत की प्रसिद्ध कंपनी है जो कि स्किन केयर, फ्रेगरेंस, हेयर केयर, बॉडीकेयर आदि कई प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती है। यह कंपनी एक डिजिटल फर्स्ट लाइफस्टाइल ब्रांड हैं। कंपनी की अपनी कई वेबसाइट से जहाँ से ग्राहक सामान को ऑनलाइन तरीके से मंगवा सकते हैं इसके अतिरिक्त ऑफलाइन भी उपलब्ध हैं।

कंपनी पुरुषों के लिए सुंगधित एवं ग्रूमिंग उत्पादों को पेश करती है। जो कि उच्च गुणवत्ता से भरपूर माने जाते हैं। कम्पनी ने बताया है कि वह प्रकृति से चुनी मटेरियल से सामान बनती है जो कि बेहतर और नुकसानदायक नहीं होते हैं। इनमें किसी भी प्रकार के खतरनाक केमिकलों का प्रयोग नहीं होता है।

इमामी ने बताया कि जैसे ही अधिग्रहण पूरा होता है डिजिटल फर्स्ट प्रीमियम मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। क्योंकि यह एक तेजी से बढ़ती हुई कंपनी है। इमामी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हर्ष वी अग्रवाल ने द मैन कंपनी के साथ निवेश करके ख़ुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें- Paytm के शेयरों में उछाल की उम्मीद ₹1,444 तक जा सकते हैं

Emami शेयर का प्रदर्शन

FMCG शेयर ने कैसा प्रदर्शन किया है इस जानकारी बताए तो, 52 सप्ताह में इमामी एलटीडी शेयर की अधिक कीमत ८५५ रूपए तथा सबसे कम कीमत ४१७. ५५ रूपए रही है। वर्तमान समय में इसका मार्केट कैप ३५.६०KCr रूपए तक पहुंच गया है। अभी के समय में शेयर की मौजूदा कीमत ८१३ रूपए है। किस समय में शेयर में बढ़ोतरी हुई है इसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित है-

  • तीन महीने में – 33 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • 6 महीने में – ७५ प्रतिशत बढ़ोतरी
  • इस वर्ष में – 42 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • पिछले एक वर्ष में – 56 प्रतिशत तेजी
  • दो वर्षों में – ६८ प्रतिशत तेजी

Leave a Comment