Deep Industries Limited: शेयर बाजार में कई प्रकार के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के शेयर होते हैं जिन पर निवेशक निवेश करते हैं ताकि वे तगड़ा मुनाफा हासिल कर सके। इसके अतिरिक्त कई निवेशक ऐसे शेयर की तलाश करते हैं जो कुछ महीनों से बढ़ोतरी कर रहें हो जिसमें निवेश करके वे भी लाभ प्राप्त कर पाएं।
गैस एंड ऑइल क्षेत्र में काम करने वाली दीप इंडस्ट्रीज के स्टॉक में तेजी देखी जा रही है। आपको बता दें इस तेजी के पीछे का कारण इस कंपनी को ONGC से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है इस वजह से इसके शेयर की कीमत बढ़कर 378 रूपए पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें- इस शेयर ने दिया 1 साल में 6000% से अधिक रिटर्न, खरीदने की ज़िद में निवेशक
ONGC से मिला बड़ा ऑर्डर
आपको बता दें रोखिया जीसीएस एसेट में स्किड माउंटेड मॉड्यूलर गैस सेपरेशन सिस्टम एवं गैस कम्प्रेशन यूनिट के प्रचालन एवं मैंटेनेंस के साथ इनके प्रावधान के लिए ऑइल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा Deep Industries Limited को एक बड़ा आर्डर दिया गया है। कार्य को पूरा करने के लिए 63 करोड़ रूपए की कीमत मिली है। इस गैस कंपनी की ऊर्जा क्षेत्र में ONGC से बेहतरीन साझेदारी हुई है।
कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा
वर्तमान समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 2,400 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है। इससे पहले कंपनी बाजार पूंजीकरण 1,246 करोड़ रूपए तक था। कंपनी ने अपनी जो तिमाही और वार्षिक रिपोर्ट जारी की है उसमें उसने बताया है कि कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2022 को बीएसई तथा एनएसीई पर सूचीबद्ध होने के बावजूद इसके स्टॉक ने 1,794.4% का रिटर्न अपने इन्वेस्टरों को प्रदान किया है।
दीप इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले माह में निवेशकों को 23% का रिटर्न दिया है और यह कुछ दिनों से चर्चा में आ रहें हैं। स्टॉक ने पिछले छह महीने में 45 फीसदी तथा एक साल में 48 फीसदी रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट हुए गलत साबित, लगातार बढ़ रहे Suzlon Energy के शेयर ₹100 तक जाएगा
कंपनी कर्ज लेकर नहीं करती काम
अभी तक इसने अपना बेहतर ही रिटर्न दिया है और हर साल इसमें बढ़ोतरी हो रही है जिससे इसके कारोबार का भी विस्तार हो रहा है। इसका पीई रेशो 18.7 है। Deep Industries का प्राइस टू बुक रेशो 226 का है, यह शेयर की कीमत से काफी नीचे है। कंपनी ने बताया है कि उसे कर्ज लेकर कार्य करना अच्छा नहीं लगता है यह हिस्सेदारी के साथ काम करना अधिक पसंद करती है। वैसे तो कंपनी का ROE 15 से 20 फीसदी अच्छा माना जाता है कि वह कंपनी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रही है लेकिन इस कंपनी की ROE 8.73 फीसदी है।