शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है लेकिन आप इससे भविष्य में मालामाल भी बन सकते हैं। बीते कुछ दिनों से 5 स्टॉक्स तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहें हैं जिन्हें देखकर ब्रोकरेज द्वारा इसका टारगेट प्राइस बताया गया है। अगर आप एक निवेशक है तो आप इन शेयर के टारगेट प्राइस देखकर इसमें निवेश करने की सोच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से।
इन 5 स्टॉक्स पर दिए टारगेट
हाल ही में कुछ कंपनियों के तेजी से बढ़ रहे स्टॉक देखकर ब्रोकरेज द्वारा शेयर टारगेट बताया गया है। अगर आप इन कंपनियों के शेयर खरीदते हैं तो आप कुछ ही दिनों में मालामाल हो सकते हैं। इन स्टॉक की जानकारी नीचे प्रदान करने जा रहें हैं।
Parag Milk Foods
Parag Milk Foods को एक्सिस डायरेक्ट द्वारा पोजिशनल पिक करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 223 रुपए का लक्ष्य रखा है तथा 195 रूपए स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। निवेशक इस स्टॉक को 198 से 200 रुपए के बीच खरीद सकते हैं।
Shoppers Stop
एक्सिस डायरेक्ट ने शोप्पेर्स स्टॉप को खरीदने की सलाह दी है और वे इसे एक पोजिशनल ट्रेड के रूप में देख रहें हैं। ब्रोकेरज ने स्टॉक का 840 रूपए लक्ष्य प्राइस बताया है तथा 760 रुपए का स्टॉप लॉस रखा है। वे निवेशकों को इसे 770-777 रुपए के बीच एंट्री पॉइंट पर विचार करने की राय देते हैं।
GE Shipping
Axis Director ने GE शिपिंग में निवेश की सलाह दी है, वे कहते हैं कि निवेशक इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 1,540 रुपए तथा 1,340 रुपए स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है। शेयर की एंट्री रेंज 1,369 रुपए से 1,383 के बीच बताई गई है। अर्थात आप इस मूल्य पर इसे बाय कर सकते हैं।
MMTC
Axis Director ने MMTC को बाय करने की राय दी है। ब्रोकरेज द्वारा इस शेयर को पोजिशनल पिक के रूप में सेलेक्ट किया गया है। कंपनी के शेयर के लिए 116 रुपए का लक्ष्य प्राइस निर्धारित किया गया है तथा स्टॉप लॉस 101.50 रुपए रखने के लिए कहा है। आप स्टॉक को 103 से 104.30 रुपए के बीच खरीद सकते हैं।
Nippon Life
आपको बता दें एक्सिस डायरेक्टर द्वारा कहा गया ही कि निवेशक Nippon Life शेयर को बाय कर सकते हैं। ब्रोकेरज के अनुसार, यह स्टॉक भविष्य में 707 रुपए तक की कीमत पर पहुंच सकता है। उन्होंने निवेशकों को इस पर 640 रुपए का स्टॉल लॉस लगाने के लिए कहा है तथा शेयर को 648 से लेकर 653 रुपए के बीच बाय करने का सुझाव दिया है।