इस शेयर में आ सकती है 20% की तेजी, Buy रेटिंग के साथ City ने दिया बड़ा टारगेट

By themoneymantra@admin
Published on

बीते कुछ दिनों से भारती हेक्साकॉम के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कंपनी का शेयर BSE इंडेक्स पर 6 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए दर्ज किया गया है। शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को इसके शेयर की कीमत 1,243.05 रूपए पर पहुंच गई थी। इसमें करीबन +67.80 (5.77%) की बढ़ोतरी हुई है। इसी शानदार तेजी को देखते हुए ब्रोकरेज द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही है कि शेयर में 20 प्रतिशत की उछाल आ सकती है इसलिए वे इन्वेस्टरों को इसे बाय करने के लिए कहते हैं। साथ ही उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी बताया है जिसकी जानकारी आगे लेख में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- 1 लाख का बना ₹1 करोड़, ₹7 के शेयर में आई 13000% की तूफानी तेजी

Buy रेटिंग के साथ City ने दिया बड़ा टारगेट

भारती हेक्साकॉम कंपनी के शेयर परफॉरमेंस के तहत ग्लोबल ब्रोकेरज ने निवेशकों को इसके शेयर खरीदने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1405 रूपए रखने को कहा है। यह दर्शा रहा है कि शेयर में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

नोट में जानकारी देने हुए City ब्रोकरेज ने बताया कि हेक्साकॉम तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसकी वृद्धि के साथ इसके शेयरों में भी वृद्धि होगी। मिडकैप टेलीकॉम सेक्टर की कम्पनी होकर मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

टेलीकॉम सेक्टर को कहा पॉजिटिव

टेलीकॉम सेक्टर को बेहतर बताते हुए सिटी ब्रोकरेज इसे पॉजिटिव बताया हैं। उन्होंने कहा कि फ्यूचर में जितनी भी टेलिकॉम कंपनियां है वे टैरिफ में बढ़ती हुई नजर आ सकती है। भारती हैक्साकॉम कंपनी ने और भी अच्छा प्रदर्शन करना तब से शुरू किया जब से वे इस साल 2024 में अप्रैल माह के समय सूचीबद्ध हुई थी। उन्होंने इसे बैलेंस शीट के फ्रंट पर मजबूत कंपनी बताया है।

मैक्वरी ने भी दी है रेटिंग

जहाँ सिटी ब्रोकरेज ने भारती हैक्साकॉम के शेयर खरीदने और इस पर 1480 रूपए का टारगेट रखा है वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वरी ने इस पर अपनी बेहतर रेटिंग दे है और 1480 रूपए का टारगेट प्राइस रखने के लिए इसे निवेशकों से बाय करने के लिए कहा है। उन्होंने इसके शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें- इस गैस कंपनी को ONGC से मिला बड़ा ऑर्डर, अब शेयर प्राइस ने लगाई दौड़

एयरटेल पैरेंट कंपनी

आपको बता दें भारती हेक्साकॉम की पैरेंट कंपनी एयरटेल है। भारती एयरटेल को दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में एक माना जाता है। वर्ष 1976 में सुनील भर्ती मित्तल द्वारा इसकी स्थापना की गई थी। इसका मुखयाल नई दिल्ली में स्थित है। भारती एंटरप्राइजेज, दूरसंचार, विनिर्माण, बीमा, रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं खाद्य क्षेत्र में काम करती है। यह एशिया, अफ्रीका तथा यूरोप के 18 से अधिक देशों में परिचालन करने वाली एक दूरसंचार सेवा प्रदान करने का काम करती है।

Leave a Comment