भविष्य में सेविंग करने के लिए नागरिक शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। यह एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। लेकिन आपको निवेश रिस्क के साथ और वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेकर करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको यह जानकारी जाननी है कि इस समय कौन से शेयर बाजार में बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर रहें हैं। हम आपको इस लेख में पांच ऐसे स्टोक्स की जानकारी देने जा रहें हैं जिस पर ब्रोकरेज ने स्वयं निवेशकों को बाय करने के लिए कहा है। उन्होंने इन स्टॉक पर टारगेट प्राइस, स्टॉप लॉस और एंट्री प्राइस भी बता दिया है। तो चलिए जानते हैं इस जानकारी के बारे में…….
यह भी पढ़ें- Paytm के शेयरों में उछाल की उम्मीद ₹1,444 तक जा सकते हैं
5 दमदार शेयर देंगे तगड़ा रिटर्न
शेयर बाजार में कई शेयर हैं जिनमे आप अपनी इच्छानुसार इन्वेस्ट हैं। हम आपको पांच शेयर, कल्याणी स्टील शेयर, Cyient Limited के शेयर, ग्रासिम लिमिटेड शेयर, Interglobe Aviation Share तथा Olectra Greentech Share आदि की जानकारी नीचे विस्तार से बताने जा रहें हैं।
Kalyani Steel Share
यदि आप एक निवेशक हैं और भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त करने की सोचते हैं तो आप कल्याणी स्टील लिमिटेड के शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं। एक्सिस डायरेक्ट ने इस शेयर को बाय करने के लिए कहा है। उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 845 रूपए रखने के लिए कहा है। आप शेयर को 772 रूपए से 779 रूपए के बीच बाय कर सकते हैं। अभी के समय में इसका शेयर 767.15 रूपए की कीमत कारोबार कर रहा है।
Cyient Limited Share
साइएंट लिमिटेड का शेयर वर्तमान में 2,080 रूपए पर कारोबार कर रहा है। Axis डायरेक्ट ने इस शेयर को खरीदने के लिए कहा है। इसका टारगेट प्राइस आपको 2,278 रूपए तथा 2,026 स्टॉप लॉस रखने के लिए कहा है। आप इस शेयर को 2,061 रूपए से 2,082 रूपए के बीच खरीद सकते हैं।
Grasim Limited Share
ग्रासिम लिमिटेड के शेयर की कीमत 2,674.85 रूपए है। एक्सिस डायरेक्ट ने इस पर 2,896 रूपए लक्ष्य कीमत, 2,660 स्टॉपलॉस रखा है। आप इस शेयर को 2,690 रूपए से 2,719 के बीच खरीद सकते। हैं
यह भी पढ़ें- Top 5 Stocks to Buy: 5 ऐसे शेयर जो आपकी गरीबी को कर देंगे दूर
Interglobe Aviation Share
Interglobe Aviation Ltd का मार्केट कैप 1.89LCr रूपए है। इसके शेयर का मौजूदा प्राइस 4,847.85 रूपए है। एक्सिस डायरेक्ट ने निवेशकों से इस शेयर को खरीदने की राय दी है और कहा है कि इस पर आपको 5,074 रूपए टारगेट प्राइस, 4,850 रूपए स्टॉपलॉस तथा एंट्री प्राइस 4,855 से लेकर 4906 रूपए बताया है।
Olectra Greentech Share
यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप Olectra Greentech Limited के शेयर में निवेश कर सकते हैं। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 1,724 रूपए टारगेट प्राइस, 1,580 रूपए स्टॉप लॉस तथा एंट्री प्राइस 1,595 से 1,616 रूपए बताया है। वर्तमान में यह शेयर 1,618 रूपए पर पहुंच गया गया।