शॉर्ट टर्म में 25% तक मुनाफा कमाने का मौका दे रहे ये 12 शेयर, खरीदना चाहेंगे?

By themoneymantra@admin
Published on

हाल ही में विशेषज्ञों द्वारा शॉर्ट टर्म में 25% तक मुनाफा देने वाले 12 शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है। यदि आप एक निवेशक हो और बेहतरीन स्टॉक की तलाश में जिसमें आप निवेश कर सकते हैं तो आप सही लेख को पढ़ रहें हैं। हम आपको इन सभी स्टॉक की कीमत और टार्गेट तथा स्टॉप लॉस प्राइस के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जो कि एक्सपर्ट्स द्वारा प्रदान की गई है। आइए जानते हैं इस सम्पूर्ण जानकारी के बारे में……….

यह भी पढ़ें- Suzlon Energy के शेयर लगातार बढ़ रहे ₹100 तक जाएगा, एक्सपर्ट हुए गलत साबित

ये 12 शेयर देंगे तगड़ा रिटर्न

निवेशक नीचे बताए गए स्टॉक की जानकारी प्राप्त करके निवेश कर सकते हैं। इन स्टॉक को खरीद कर आप भविष्य में मालामाल भी बन सकते हैं।

चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजाने के स्टॉक

रेडिको खेतान

इस शेयर को खरीदने के लिए इन्वेस्टर्स द्वारा सलाह दी गई है और 1,844.45 रूपए की कीमत बताई गई है। स्टॉक की लक्ष्य कीमत 2,000 से 2,110 रूपए के बीच रखी है। इसमें आपको स्टॉप लॉस 1,700 रूपए जरूर लगाना है।

बजाज फिनसर्व

विशेषज्ञों ने इस शेयर की खरीदने की सलाह दी है। उनका कहना है कि आप इस स्टॉक को 1,639.9 रूपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसका टारगेट प्राइस आपको 1,800 से 1,900 रूपए तक रखना है तथा स्टॉप लॉस 1,500 रूपए लगाएं। शेयर की कीमत में 16 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड स्टॉक का अपसाइड पोटेंशियल 25 प्रतिशत तक बताया गया है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,000 से 1,100 रूपए रखने के लिए कहा गया है। और नुकसान से बचने के लिए इसमें 1500 रूपए का स्टॉप लॉस लगाएं। शेयर को आप 1,639.9 पर बाय कर सकते हैं। भविष्य में यह आपको बेहतरीन लाभ प्रदान करेगा।

शिजू कूथुपलक्कल, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, PL Capital के स्टॉक

Carysil

अगर आप किसी बेहतरीन स्टॉक में निवेश करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस शेयर पर निवेश कर सकते हैं। इसे आप 875 से 900 रूपए के बीच बाय कर सकते हैं। शेयर की कीमत 12 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल

इस शेयर का टारगेट प्राइस 227 रूपए तथा स्टॉप लॉस 184 रूपए लगाने के लिए बताया गया है। अगर आप इस शेयर को खरीदना चाहते हैं तो 194 से 198 के बीच खरीद सकते हैं। इसकी अपसाइड क्षमता 15 प्रतिशत है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल

एक्सपर्ट ने इस शेयर को 1,280 से 1,310 रूपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। और शेयर की कीमत का लक्ष्य 1,470 तथा स्टॉप लॉस 1,230 रूपए लगाने के लिए कहा है। अपसाइड पोटेंशियल 13 प्रतिशत बताया गया है।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज में अनुसंधान और सलाहकार एवीपी विष्णु कांत उपाध्याय के शेयर

जेके पेपर

जेके पेपर के स्टॉक पर निवेश करने से पहले इन नीचे बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  • शेयर टारगेट प्राइस – 520 रूपए
  • स्टॉप लॉस – 451 रूपए
  • इतने में बाय करें – 475 रूपए
  • अपसाइड पोटेंशियल – 9 प्रतिशत

डिक्सन टेक्नोलॉजीज

  • शेयर टारगेट प्राइस – 14100 रूपए
  • स्टॉप लॉस – 12,600 रूपए
  • इतने में बाय करें – 13,200 रूपए
  • अपसाइड पोटेंशियल – 7 प्रतिशत

इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो)

  • शेयर टारगेट प्राइस – 5,020 रूपए
  • स्टॉप लॉस – 4,450 रूपए
  • इतने में बाय करें – 4,660 रूपए
  • अपसाइड पोटेंशियल – 7 प्रतिशत

आनंद राठी में क्विटी रिसर्च के वरिष्ठ प्रबंधक जिगर एस. पटेल के शेयर

लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज

  • शेयर टारगेट प्राइस – 330 रूपए
  • स्टॉप लॉस – 255 रूपए
  • शेयर को खरीदें – 278 से 282 रूपए के बीच
  • अपसाइड पोटेंशियल – 18 प्रतिशत

बिडलासॉफ्ट

  • शेयर टारगेट प्राइस – 666 रूपए
  • स्टॉप लॉस – 575 रूपए
  • इतने में बाय करें – 600 से 610 रूपए के बीच
  • अपसाइड पोटेंशियल – 11 प्रतिशत

यह भी पढ़ें- IPO Alert: 40 साल पुरानी कंपनी का शेयर बाजार में आगाज़, ग्रे मार्केट में उत्साह

बोरोसिल रिन्यूएबल्स

  • शेयर टारगेट प्राइस – 585 रूपए
  • स्टॉप लॉस – 475 रूपए
  • शेयर को खरीदें – 510 से 515 रूपए के बीच
  • अपसाइड पोटेंशियल – 14 प्रतिशत

Leave a Comment